उत्तराखण्ड

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया छापामार अभियान….. मेडिकल स्टोर और क्लीनिक के खिलाफ की गई यह कार्रवाई….. पढ़ें खबर

झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत तरीके से उपचार करने के चलते हाल ही में कई मामले बिगड़ने के चलते स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज संयुक्त रुप से शहर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दमुवाढूंगा में क्लीनिक व मुखानी में औषधि भंडार में गड़बड़ी मिलने पर सीज व जुर्माने की कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के नेतृत्व में टीम ने दमुवाढूंगा शिवपुरी स्थित दीया क्लीनिक में जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

जांच के दौरान क्लीनिक संचालन का लाइसेंस नहीं होने और पुरानी दवा मिलने पर उसे सील कर 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने खड़िया फैक्ट्री मुखानी स्थित औषधि भंडार केआर संस इंटरप्राइजेज में भी जांच की। यहां एक्सपायरी दवा आदि मिले। मामले में ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही औषधि भंडार में ताला लगा दिया गया है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि दोनों ही संस्थानों से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

To Top