उत्तराखण्ड

प्रशासन ने छुट्टी नहीं की तो पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कड़कड़ाती ठंड को लेकर की निजी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा….. पढ़ें कब तक रहेगा स्कूलों में अवकाश…..

हल्द्वानी। हाड़ कांपने वाली ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले स्कूलो को बंद करने का निर्णय लिया है, आरम द ग्लोबल स्कूल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीतलहर व अत्यधिक ठंड होने की वजह से 31 दिसंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक हल्द्वानी के सभी निजी स्कूलों में अवकाश घोषित करने एवं 11 जनवरी 2023 से विद्यालयों को विधिवत खोलने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर पीएसए के संरक्षक डॉ. प्रवींद्र रौतेला, अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणि पुष्पक जोशी, सचिव सौरभ पाठक तथा दयासागर बिष्ट उपस्थित रहे। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा सभी अभिभावकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

To Top