उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद की सभी निकायों में चुनाव संपन्न कराने के लिए के लिए प्रशासन ने किये प्रेक्षक नियुक्त………………. तैनात किए जा रहे प्रेक्षकों को दी गई यह जिम्मेदारी………………………………..

हल्द्वानी। नगर निकायों की मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। नगर निगम हल्द्वानी और नगर पालिका लालकुआं में झरना कमठान, नगर पालिका रामनगर और कालाढूंगी में मोहम्मद नासिर, नगरपालिका नैनीताल, भवाली और भीमताल के लिए आकाश गंगवार सामान्य प्रेक्षक रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निकाली विशाल रैली………………. यह दिया संदेश……………………

नोडल अधिकारी प्रोटोकॉल प्रेक्षक ऋचा सिंह ने बताया कि सामान्य प्रेक्षकों के साथ लाइजन ऑफिसर भी नामित कर दिए है। नगर निगम हल्द्वानी, लालकुआं के लिए लाईजन ऑफिसर हितेश पंत, नगर पालिका परिषद रामनगर, कालाढूंगी में कुंदन पांगती , नगर पालिका नैनीताल, भवाली, भीमताल में कमल किशोर जोशी प्रेक्षकों के लाइजन ऑफिसर रहेंगे।

To Top