उत्तराखण्ड

प्रशासन ने नैनीताल के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र समेत उत्तराखंड के इन जनपदों में वर्षा एवं तूफान का जारी किया अलर्ट…..

हल्द्वानी। मौसम विभाग एवं प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में तेज गरज के साथ वर्षा एवं तूफान भी आ सकता है। अगले 03 घंटों में (येल्लो अलर्ट दिनांक 12 .7.2025, 1:22 PM बजे से 12.7.2025, 4:22 PM बजे तक ) जनपद– अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, पौडी, टेहरी, रूद्र प्रयाग, देहरादून और उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – मुनस्यारी, डोईवाला, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, कौसानी, मुक्तेश्वर, केदारनाथ तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ तूफान/तेज बारिश होने की संभावना है |

To Top