उत्तराखण्ड

लालकुआं को मौत का कुआं बताने पर फूटा लालकुआंवासियों का गुस्सा और कहीं यह बात…..

भाजपा नेताओं द्वारा लालकुआं क्षेत्र को मौत का कुआं बताने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि इस विधानसभा के लोग भाजपा को अवश्य ही सबक सिखा कर इसका जवाब देंगे।
दुर्गापाल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालकुआं क्षेत्र नैनीताल का प्रवेश द्वार है, तथा इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित मंदिर, पर्यटक स्थल व यह क्षेत्र व्यापारिक रूप से भी महत्वपूर्ण स्थल है, परंतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को मौत का कुआं बताकर लालकुआं के लोगों का दिल दुखाया है, इस क्षेत्र के मतदाता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखा कर उनके इस विषैले बयानों का जवाब देंगे। वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा और नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि जिस क्षेत्र को भाजपा नेता मौत का कुआं बता रहे हैं उस क्षेत्र में यह नेता कदम भी ना रखें क्योंकि यहां के लोगों की नाराजगी उन्हें झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............

, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़बोले भाजपाइयों को बिल्कुल सही जवाब दिया कि लालकुआं अमृत का कुंड है, वास्तव में लालकुआं अमृत का कुंड है और यही कुंड भाजपा की भारी हार का कारण कारण बनेगा। इस मौके पर सेंचुरी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष डीएन सुयाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि शंकर तिवारी, जिला कांग्रेस महामंत्री भुवन पांडे, गुरदयाल सिंह मेहरा, पंकज दुर्गापाल, कैलाश बमेंटा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

To Top