उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने की हल्द्वानी के कई स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मिली भारी अनियमितताएं….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

24.03.2022 की रात्रि को नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस नैनीताल के निर्देशन में लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल द्वारा अपनी टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग के दौरान 02 स्पा सेंटरों क्लाउड नाइन तथा प्लान बी स्पा सेंटर में अनियमित रूप से संसाधनों का उपयोग करने तथा नॉन वेरिफाइड मैनेजरों व महिला स्पा कर्मियों के बिना किसी थेरेपी कोर्स के स्पा सेंटर संचालित करते हुए पाया गया। स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदंडों की कमियों तथा दस्तावेजों के गलत रखरखाव के कारण दोनो स्पा सेंटरों के मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। स्पा सेंटर के मालिकों को तत्काल सत्यापन करवाने तथा दस्तावेजों को सुव्यवस्थित कर कोर्स किए हुए कर्मियों को ही रखने की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

पुलिस टीमः-
1-म0उ0नि0 लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल।
2- उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव।
3- महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला।
4- कांस्टेबल किशन सिंह।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

To Top