उत्तराखण्ड

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ की गई छापेमारी….. पढ़ें क्या मिली अनियमितताएं

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा होटल व स्पा सेंटरों में की गई चेकिंग,अनियमितता पाए जाने पर वसूला गया अर्थदंड।
बाजपुर:-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय के निर्देशानुसार प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा टीम के साथ आज दिनांक 23.07.22 को अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, की रोकथाम हेतु बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत होटल व स्पा सैंटरो की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान होटल संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया कि होटल में रुकने वाले कस्टमर को होटल में रूम देने से पहले प्रत्येक कस्टमर की आईडी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर में अंकित करें। प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।चेकिंग के दौरान कार्बेट इन होटल बाजपुर में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ₹5000 का अर्थदंड वसूला गया ।
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

To Top