उत्तराखण्ड

विद्युत अवर अभियंता के कार्यालय में आकर उनकी सरेआम पिटाई मामले में हुई गिरफ्तारी, विद्युत कर्मियों में आक्रोश, पढ़ें खबर

लालकुआं। विद्युत बिल ठीक कराने आये बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण ने अपने कार्यालय में बैठे अवर अभियंता इंतजार अली की पिटाई लगाकर उन्हें जख्मी कर दिया। जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यहां विद्युत उपखंड कार्यालय लालकुआं में बैठें अवर अभियंता इंतजार अली के पास बिन्दुखत्ता निवासी महेश चंद सुयाल बिजली का बिल सही कराने पहुंचा था इस दौरान कंप्यूटर में बिल देखते समय उसकी अवर अभियंता से नोकझोंक हो गई नोकझोंक इतनी बड़ी की हाथापाई की नौबत आ गई और उक्त ग्रामीण में अवर अभियंता की पिटाई लगा दी मौके पर मौजूद मीटर रीडर वह अन्य विद्युत कर्मियों ने बमुश्किल अवर अभियंता को उक्त ग्रामीण के चुंगल से बचाया यह खबर जैसे ही अन्य विद्युत कर्मियों तक पहुंची तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया आनन-फानन में उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महेश चंद्र सुयाल पुत्र गणेश दत्त इंदिरा नगर सेकंड बिंदुखत्ता के विरुद्ध धारा 332, 353, 504,186, आईपीसी के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर मामले में कार्यवाही शुरू करते हुए देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इधर उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि ड्यूटी के दौरान विद्युत कर्मी से अभद्रता एवं मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ विभाग सख्ती से पेश आएगा। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

To Top