राष्ट्रीय

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पर आक्रोशित भीड़ ने किया हमला….. पुलिस ने की हवाई फायरिंग…… श्रद्धा हत्याकांड में हुए और कई चौंकाने वाले खुलासे….. देखें वीडियो

दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला पर आक्रोशित लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने के साथ-साथ उक्त मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गत दिवस आरोपी को रोहिणी जांच लैब से जेल ले जा रही वैन पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। इसके अलावा दो युवकों ने तलवार से हमला करने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हमले के वीडियो में दो युवक तलवार से वैन के गेट पर मारते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक कुछ गुस्साए लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि युवक खुद को किसी हिन्दु संगठन का सदस्य बता रहें हैं।
दरअसल, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। जिसके चलते उसे रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में लाया गया था। जब उसे लैब से वापस जेल लेकर जाने लगे तो पहले से लैब के गेट के बाहर खड़े लोगों ने उसे लेकर जा रही वैन पर पत्थराव कर दिया।
इससे पहले आज दिन में दिल्ली पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुछ अन्य हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब की एक और गर्लफ्रेंड थी। वह अक्सर उसके फ्लैट पर भी आती थी। इतना ही नहीं आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी अपनी इसी गर्लफ्रेंड को दे दी थी। आफताब ने अपनी इस महिला मित्र को बताया था कि वह अंगूठी उसके लिए गिफ्ट लाया है। पुलिस ने अंगूठी बरामद कर ली है और युवती को भी जांच के घेरे में रखा है।
बता दें पॉलीग्राफ के बाद दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार, 26 नवंबर को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूनावाला को दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था।

To Top