उत्तराखण्ड

धारदार हथियार से बिंदुखत्ता में युवक पर किया हमला………… गंभीर घायल………. पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………. आरोपी हिरासत में…………

लालकुआं। आज साम करीब 6.30 बजे मैं अपने घर के पास स्थित मैदान में बैठा था उस समय बारीश हो गई मैं अपने मोबाइल में गेम खेल रहा तभी पुष्कर सिंह मेहता 5/0 स्व. किशन सिंह मेहता बिन्दुखत्ता लालकुआँ मेरे पास आया तथा बात करने लगा, बात करते- 2. अचानक गाली-गलौच करने लगा, मैने उसके बड़े होने का लिहाज करते हुने पलट कर गाली नही दी तथा उसे गाली देने से मना किया तो मेरे साथ मरने मारने पर उतारू हो गया, बारिश के कारण अन्य लोग वहाँ से चले गये थे यह मेरे साथ मारपीट करते हुवे मुझे मैदान से जाने को कहने लगा, मैंने मना किया तो इसने अपने नेल कटर तरह दिखने वाले नुकीली चीज से मेरे उपर हमला बोल दिया, जिस से उसने मेरे शरीर पर जगह-जगह वार किये, जिससे मेरे हाथ कमर मे काफी घाव हुवे हैं, यह मुझे जान से मारने की धमकी देकर चला गया, किसी तरह घर पहुंच कर सारी बात परिजनों को बताई तो मेरे घर वालो द्वारा 108 द्वारा मुझे हल्द्वानी ले गये जहां मेरा उपचार हुवा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से तस्करी कर ले जायी गई 10 लाख की खैर की लकड़ी वन विभाग ने 350 किलोमीटर दूर पकड़ी


जिस पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वनभूलपुरा अतिक्रमण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख अब फरवरी 2026 हो गई… सैकड़ो परिवारों को कड़ाके की सर्दी में फिलहाल टेंशन से मिली फौरी राहत…
Ad Ad Ad
To Top