उत्तराखण्ड

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले आज से मोटाहल्दू में शुरू होने वाला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन इस वजह से हुआ स्थगित…….

लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने से नाराज खनन व्यवसायियों ने अब उग्र रूप अपनाते हुए आज से मोटाहल्दू चौराहे पर गौला खनन संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया था, परंतु श्रमिक नेता एनके कपिल के आकस्मिक निधन के चलते आज उक्त कार्यक्रम संघर्ष समिति ने स्थगित कर दिया, अब कल शनिवार की प्रातः से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी के अनुसार श्रमिक नेता एनके कपिल लंबे समय से गौला नदी से जुड़े रहे और नदी के श्रमिकों की समस्याओं का समय-समय पर समाधान करवाते रहते थे, उन्होंने लंबे समय तक खनन व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन भी चलाया, इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य आज धरना प्रदर्शन स्थगित किया जा रहा है। कल से विधिवत मोटाहल्दू में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

To Top