उत्तराखण्ड

बरेली रोड निवासी युवक दीपावली पर्व पर स्मैक की होम डिलीवरी कर रहा था, पुलिस ने इस तरह दबोचा…… भारी मात्रा में नशा बरामद…… पढ़ें विस्तृत खबर

त्योहारों के दौरान चोरी छिपे नशा बेचकर माहौल खराब करने की फिराक में था युवक, नैनीताल पुलिस ने 5.82 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

एसएसपी नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के सकुशल आयोजन के लिए जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग करने के साथ साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ सेवन करने वालों पर भी पैनी नजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री गुलाब सिंह कंबोज प्रभारी चौकी मंडी अपनी चौकी टीम को लेकर आज दि0- 21/10/22 को मंडी क्षेत्र में सांयकालीन देखरेख शान्तिव्यवस्था, वाहन चैकिग के लिए रवाना हुए। पुलिस चेकिंग के दौरान मंडी चौकी गेट से 50 मीटर बरेली रोड लालकुआं की तरफ से एक अभियुक्त मनीष जोशी पुत्र नवीन जोशी पता हरिपुर केशव हाथी खाल थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल जनपद नैनीताल उम्र-22 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 5.82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0स0-568/22, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

पुलिस टीम-
1-श्री गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी मंडी।
2- कांस्टेबल दीवान नाथ।
3-कांस्टेबल ललित मेहरा।

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

To Top