उत्तराखण्ड

गत दिवस क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया भालू पुनः लालकुआं पहुंचा………… मौके पर लगी लोगों की भारी भीड़…………. देखे वीडियो………….

लालकुआं। यहां स्लीपर फैक्ट्री में आज पुनः विशालकाय भालू के पहुंच जाने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक दिन पहले वन विभाग ने भालू का रैस्क्यू कर उसे जंगल में पहुंचाया था।


गत दिवस आइटीबीपी और स्लीपर फैक्ट्री के बीच से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया गया भालू आज फिर देर रात पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया, अर्ध रात्रि को स्लीपर फैक्ट्री के पानी के तालाब के आसपास चहल कदमी करता हुआ भालू फैक्ट्री के कर्मचारियों ने देखा जिससे फैक्ट्री परिसर में पुनः हड़कंप मच गया, और घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।
गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि स्लीपर फैक्ट्री में भालू के पुनः पहुंच जाने की सूचना उन्हें मिल चुकी है, वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है, वह रेस्क्यू टीम के प्रशिक्षित सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंच रहे हैं, विदित रहे की टांडा के जंगल में पानी का अभाव होने के चलते जंगली जानवर आबादी की ओर को रुख कर रहे हैं, 15 दिन पूर्व लालकुआं के वार्ड नंबर 3 में देर रात चीता घूमता हुआ देखा गया, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

To Top