राष्ट्रीय

की मैन की सूझबूझ के चलते बड़ा ट्रेन हादसा टला….. डीआरएम ने किया सम्मानित…. पढ़ें विस्तृत खबर

रेल पटरी में आये क्रैक की जानकारी अधिकारियों से साझा करने पर बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। मिथलेश कुमार, ट्रैक मैंटेनर-।। गैंग सं. 23 अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), कन्नौज खुदागंज-कमालगंज-फतेहगढ़ रेल खंड पर किमी सं. 116/0 से 121/0 तक बीट में कार्यरत ने 23 जून, 2022 को कीमैन की ड्यूटी पर इलाका देखने दौरान किमी सं. 120/17-18 में टंग रेल में हुए क्रेक को देखा और त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेक को संरक्षित कर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को सूचना तत्काल दी, जिसके फलस्वरूप एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

श्री मिथलेश कुमार की पैनी दृष्टि, कत्र्तव्यपरायणता एवं सूझबूझ को दृष्टिगत रखते हुए इसके मनोबल के संवर्धन के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

To Top