उत्तराखण्ड

सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रहे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवक की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त…………. दर्दनाक मौत………… परिवार में मचा कोहराम……………

हल्द्वानी। सिडकुल से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे युवक की बाइक चोरगलिया इलाके में एक स्कूटी से भिड़ गई रविवार रात हुए उक्त हादसे के दौरान युवक का सिर पत्थर से जा टकराया, चोट गहरी लग गई। जिसे डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में गंभीर हालत में ले जाया गया परंतु उपचार के दौरान युवक ने वहां दम तोड़ दिया, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक चोरगलिया के लाखन मंडी क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय शुभम आर्या सितारगंज में सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात नौ बजे शुभम ड्यूटी से बाइक द्वारा घर की ओर लौट रहा था। काड़बास के पास स्कूटी सवार ने रोड क्रॉस की, जिस कारण शुभम की बाइक सीधी स्कूटी से जा टकराई। टक्कर के दौरान शुभम का सिर सड़क किनारे एक बड़े पत्थर से जा टकराया। घटना के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद आसपास के लोगों द्वारा शुभम को एसटीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

To Top