हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ता जा रहा है, यहां भवाली-ज्योलीकोट मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम भूमियाधार के पास बाइक के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों अल्मोड़ा के रहने वाले थे और हल्द्वानी जा रहे थे।पुलिस के अनुसार राजेंद्र सिंह रावल (28) पुत्र महिपाल सिंह निवासी कनालीछीना अल्मोड़ा और पुष्कर सिंह रावल (38) पुत्र दीवान सिंह रावल निवासी धौलछीना अल्मोड़ा बाइक से जा रहे थे।भूमियाधार और खूपी के बीच स्थित पुल पर उनकी बाइक खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खाई से निकालते वक्त एक युवक सांस चल रही थी। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दी गई है। शनिवार को शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।