उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा सीट को लेकर भाजपा दावेदारों में असमंजस……. लगने लगे सट्टे….. देखिए क्या हो रहा है इस समय

जब तक कांग्रेस और भाजपा के टिकट फाइनल नहीं होते तब तक तमाम दावेदारों और उनके समर्थकों में बेचैनी तथा टेंशन बना रहेगा। विशेष रुप से लालकुआं विधानसभा सीट से भाजपा दावेदारों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से एवं गली मोहल्लों में तमाम दावेदारों के समर्थक अपने-अपने नेता को टिकट मिलने के दावे करते हुए लाखों की शर्त लगाने को तैयार बैठे हैं। सूत्रों से पता चला है कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से टिकट को लेकर लाखों का सट्टा भी लगाया जा रहा है। सबसे अधिक टेंशन भारतीय जनता पार्टी के टिकट को लेकर हो रही है, 3 दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए डॉ मोहन बिष्ट को टिकट दिए जाने की चर्चाओं के बीच भाजपा के अन्य दावेदारों एवं उनके समर्थक यह बात कतई मानने को तैयार नहीं है कि टिकट वरिष्ठता क्रम से मिलने के बजाय 2 दिन पूर्व पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति को दिया जा सकता है। सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार पत्रों में आज विधायक नवीन दुम्का को टिकट दिए जाने की बात लिखी गई है, साथ ही दोपहर बाद पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी को टिकट दिए जाने को लेकर उनके समर्थक बधाइयां देने लगे हैं। इसके अलावा युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट भी टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। परंतु जब तक टिकट की घोषणा नहीं होती तब तक इस तरह की चर्चाओं का बाजार लगता है गर्म होता रहेगा। परंतु भाजपा हाईकमान के समक्ष टिकट वितरण को लेकर वार्ता एवं बैठकों का दौर जारी है। अब देखना है कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से किस प्रतिनिधि को हाईकमान टिकट का ताज पहनाता है।

To Top