उत्तराखण्ड

भाजपा ने की हल्द्वानी के इस नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:- पद से हटाने के साथ-साथ सक्रिय सदस्यता भी की रद्द…….

देहरादून। कड़े अनुशासन के लिए जानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई आज की है जिसके तहत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भाजयुमो उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त कर दिया है।
विपिन पांडे के खिलाफ लंबे समय से अनुशासनहीनता की शिकायतें पार्टी नेतृत्व को मिल रही थीं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने न केवल उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया बल्कि उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है, और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा की इस कार्रवाई को साफ संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि संगठन में पद चाहे छोटा हो या बड़ा, अनुशासनहीनता पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

To Top