उत्तराखण्ड

जयपुरबीसा के जंगल के पास भटक रहे बालक को 112 सेवा के पुलिस कर्मियों ने मिलाया माता पिता से……

निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के जयपुरबीसा चौराहे पर जंगल की ओर लंबे समय से बदहवास हालत में भटक रहा 7 वर्षीय बच्चा राहगीरों को दिखाई दिया तो मामले की सूचना 112 सेवा को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 सेवा के कांस्टेबल तरुण मेहता ने उक्त भटकते बच्चे को कोतवाली लालकुआं पहुंचाया, जहां वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज द्वारा पूछताछ की गई तो उक्त बच्चे ने अपना नाम राजा पुत्र जुबेर निवासी सिरौलीकलां किच्छा बताया, तत्पश्चात बच्चे के घर वालों को फोन कर थाना लालकुआं को बुलाया गया और बच्चे को उसकी मां और दादा के सुपुर्द किया गया, पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने काफी प्रशंसा की और पुलिस को धन्यवाद दिया।

To Top