हल्द्वानी। शुक्रवार की दोपहर को रामनगर के रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के सामने एक प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस और स्कूटी की भीषण आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामने से आ रही कार भी चपेट में आने से बस काबू में आ गयी जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।
मौके पर मौजूद लोगो ने घायलों को उपचार के लिए रामनगर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रास्ते से हटा कर जाम खुलवाया, वही मृतक के परिजनों को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर उन्होंने मृतक की पहचान की, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने दोनो मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने क्षति ग्रस्त दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया हैं। मौके से चालक फरार हो गया।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी दोनों ही स्कूटी से रामनगर स्थित श्मशान घाट में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे ।
इसी बीच रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के सामने लखनपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस की भिड़ंत स्कूटी से हो गई जिसके बाद स्कूटी और स्कूटी में सवार उक्त दोनों लोग बस के नीचे दब गए। जिन्हें बमुश्किल निकालकर जब अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बस के हुए ब्रेक फेल…….. स्कूटी और कार में मारी जबरदस्त टक्कर…………. दो की दर्दनाक मौत…………….
By
Posted on