उत्तराखण्ड

वर पक्ष ने मंगाया 10 हजार का लहंगा, दुल्हन ने यह आश्चर्यजनक बात कहते हुए कर दिया शादी से इंकार…… अब दोनों पक्षों ने मिलकर किया यह काम……. पढ़े खबर

हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी युवती का जनपद अल्मोड़ा के युवक से विवाह होना था 6 माह पूर्व ही रिश्ता तय हो गया था, बाकायदा सगाई की रस्म भी जून माह में संपन्न हुई थी, और लखनऊ से शादी के लिए 10 हजार रुपए का लहंगा भी मंगा लिया गया था, परंतु ऐन मौके पर युवती ने लहंगा पसंद नहीं आने की बात कहते हुए शादी ही तोड़ दी। जबकि सगाई के बाद युवक पक्ष ने शादी के कार्ड भी छाप दिए थे। गत दिवस दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे तो हंगामा हो गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया।
हुआ यूं कि हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई। कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा। युवक के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही।
इस पर होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन युवती शादी से मुकर गई। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते पर तय हुए एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है।
जैसे ही शादी टूटी उसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। गत दिवस युवक के स्वजन व रिश्तेदार तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया।
वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। उनका कहना था युवती ने पहले ही काफी बेइज्जत करा दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया है।

To Top