उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मोटाहल्दू की मृतका अंजलि के घर जाकर उक्त हत्याकांड को उत्तराखंड का सबसे जघन्य हत्याकांड बताते हुए प्रकरण में अन्य दोषियों के शामिल होने को लेकर कहीं यह बड़ी बात….. देखें वीडियो

लालकुआं। सूबे की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मोटाहल्दू के खड़कपुर निवासी मृतका अंजली आर्या के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया, वही पुलिस प्रशासन को मामले में विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए।
गत 22 अगस्त को मोटाहल्दू के खड़कपुर निवासी खीम राम की पुत्री अंजली आर्य उम्र 18 वर्ष की उधम सिंह नगर के किच्छा के समीप बरा के जंगल में हत्या के बाद शव फेंक देने की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पीड़ित परिवार के घर जाकर जहां शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, वही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि उन्हें पीड़ित परिवार एवं आसपास के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि उक्त हत्याकांड में कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच के बाद तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए, इस दौरान ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस के जिम्मेदार कर्मचारियों पर मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मृतका के घर में मौजूद क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यकता है, साथ ही बच्चों के मोबाइल फोन भी हमेशा देखते रहने चाहिए, उन्होंने कहा कि जो उम्र पढ़ने की है बच्चे उस उम्र में केवल अध्ययन पर ही ध्यान दें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
विदित रहे कि गत 4 अगस्त को अंजलि आर्य की मां मालती देवी ने स्थानीय कोतवाली में अंजलि के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच के बाद किच्छा उधम सिंह नगर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 22 अगस्त को अंजलि का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था, तथा आरोपी यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी बरा उधम सिंह नगर एवं सचिन सक्सेना ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया था। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में अनुसूचित जाति अधिनियम की धारा भी सम्मिलित की है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............


बताया जा रहा है कि अब मृतका के परिजनों को संदेह है कि मामले में और कुछ लोग शामिल हो सकते हैं, इसीलिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मामले की विस्तृत जांच कराने का अनुरोध किया और मंत्री ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि अंजलि की चार-पांच युवकों से फोन पर अक्सर बातचीत होती थी, उन्हीं को जांच के दायरे में रखकर विस्तृत तफ्तीश की गई, जिसके बाद ही पुलिस असल हत्यारों तक पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, भुवन प्रसाद, शंकर जोशी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- खड़कपुर मोटाहल्दू निवासी मृतका अंजली आर्य के घर शोक संवेदना व्यक्त करती उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व अन्य

To Top