उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से बेटे को लालकुआं ट्रेन में बिठाने आ रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई……. मां बेटी गंभीर…… हायर सेंटर को रेफर……

लालकुआं। हल्द्वानी से लालकुआं रेलवे स्टेशन में बेटे को ट्रेन में बिठाने आ रहे परिवार की कार यहां वन विकास निगम डिपो संख्या चार के सामने 18 टायरा ट्रक से टकरा गई, जिसमें मां और बेटी को गंभीर चोट आई है। जबकि कार चला रहे पिता मामूली रूप से जख्मी हो गए, सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़, उसके बाद वहां से हल्द्वानी के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को लगभग 4 बजे हल्द्वानी निवासी रवि जोशी उम्र 50 वर्ष अपने बेटे को ट्रेन में बैठने के लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन कार द्वारा आये थे, बच्चों को ट्रेन में बिठाकर वह वापस जैसे ही वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रहे 18 टायरा ट्रक ने तेजी और लापरवाही से चलते हुए कार में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते कार में सवार रवि जोशी की पत्नी किरन जोशी उम्र 42 वर्ष और पुत्री आज्ञा जोशी उम्र 13 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि रवि उम्र 50 वर्ष मामूली रूप से चोटिल हुए। परंतु सौभाग्य से जिस बेटे को ट्रेन में छोड़ने जा रहे थे उसे वह छोड़ चुके थे इसलिए वह वह बाल बाल बच गया, जिसे उन्होंने तुरंत ही अन्य वाहन से रेलवे स्टेशन भेज दिया। जबकि मां बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मां बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से उक्त कार को हाईवे से हटवा दिया। इस दौरान मामूली रूप से यातायात बाधित रहा।
फोटो परिचय- सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार

To Top