उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार ने नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद की इन महत्वपूर्ण सड़कों के लिए स्वीकृत किए 118 करोड रुपए…

हल्द्वानी। केंद्र सरकार ने नैनीताल और उधम सिंह नगर क्षेत्र की डेढ़ दर्जन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा है कि
मेरे नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता को यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि पीएमजीएसवाई–IV (2025–26) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 17 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। अजय भट्ट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष ने भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से भेंट कर उन्हें कैंची धाम आने का दिया निमंत्रण...

उन्होंने कहा कि लगभग ₹118.60 करोड़ की लागत से बनने वाली 94 किमी सड़कों से 24 बसावटों को वर्षभर सुरक्षित और सुदृढ़ सड़क संपर्क मिलेगा।
यह केवल सड़कें नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और आजीविका के नए द्वार हैं।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी के मार्गदर्शन हेतु हृदय से आभार।

To Top