उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हल्द्वानी से यहां को जाने वाले मार्ग को 6 जून से 9 जून तक रखा जाएगा बंद…………….. इस स्थान से गौला नदी में बनाया जाएगा वैकल्पिक मार्ग………….

हल्द्वानी 05 जून। तराई भाबर में जल स्तर को बढ़ाने एवं विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना को अमलीजामा पहनाने के धरातली प्रयास शुरू हो गए हैं, जिसके तहत भीमताल में प्रस्तावित जमरानी बांध निर्माण मोटर मार्ग में किमी 1.00 में 1980 के दशक में बने पुल का बांध निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व लोड टेस्ट कराये जाने हेतु उक्त मार्ग को दिनांक 6 जून, 2024 से 9 जून, 2024 तक मात्र 04 दिवस के लिए आवागमन हेतु बन्द किया गया है।

अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान द्वारा परियोजना प्रबंधक, उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड को उक्त मार्ग बंद करने से पूर्व क्षेत्र के ग्रामीणों हेतु वाहनों के आवागमन के लिए गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए।

To Top