उत्तराखण्ड

गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण का केंद्र…… देखें वीडियो

लालकुआं। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए, यहां नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनी रही, पुरुष वर्ग में उत्पादन अनुभाग और इंजीनियरिंग अनुभाग के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता हुई, जिसमें इंजीनियरिंग अनुभाग ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में प्रशासनिक कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र की महिला कार्मिकों के बीच जबरदस्त रस्साकशी हुई, जिसमें प्रशिक्षण अनुभाग की महिला कार्मिकों ने जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

वॉलीबॉल प्रतियोगिता इंजीनियरिंग अनुभाग और संघ वाहन चालक टीम के बीच आयोजित की गई, जिसमें संघ वाहन चालक टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन विपणन अनुभाग के प्रभारी संजय भाकुनी ने किया।

To Top