उत्तराखण्ड

आईटीसी ग्रुप द्वारा सेंचुरी मिल को खरीदने के बाद मीडिया के सामने आए सीईओ ने कर्मचारी एवं अधिकारियों को लेकर की यह घोषणा,

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सेंचुरी उद्योग लालकुआं को आईटीसी द्वारा अधिग्रहण करने के बाद यहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं इसी प्रकार संचालित रहेगी। उनके हित पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सेंचुरी पल्प एवं पेपर लालकुआं हेतु आदित्य बिडला रियल स्टेट लिमिटेड मुंबई एवं आई०टी०सी० लिमिटेड कोलकाता के बीच व्यापार हस्तान्तरण समझौता 3498 करोड़ रुपये में संपन्न हुआ। इस हस्तांतरण प्रक्रिया को पूर्ण होने में 5 से 6 महीने का समय लगेगा।
सेंचुरी पल्प एवं पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस उद्योग को स्वर्गीय बसंत कुमार बिडला के द्वारा 1981 में प्रारंभ किया एवं जुलाई 1984 से व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ हुआ। समय समय पर कारखाने में नए सयंत्रो की स्थापना की गयी एवं यह कारखाना सफलता की ऊँचाइयों को छू रहा है। आई०टी०सी० लिमिटेड पेपर उद्योग में देश में प्रथम स्थान पर है, और यह समूह एफएमसीजी, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग उद्योग में प्रतिष्ठित स्थान पर है। इस समूह के पेपर उद्योग भद्राचलम व बोल्लाराम (तेलंगाना), त्रिवेणी (पश्चिम बंगाल) और कोवई (तमिलनाडु) में संचालित है और आई०टी०सी० लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद वर्तमान कारखाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए लोगो अर्थात कर्मचारियों, अधिकारियों व सेवादाताओं के हित पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे और यह कारखाना पूर्व की भाँति उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।
फाइल फोटो- सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं

To Top