उत्तराखण्ड

लालकुआं के चेयरमैन और ईओ को उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री ने इसलिए किया सम्मानित….. पढ़ें खबर ……देखें वीडियो

लालकुआं। उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था करने एवं गरीबों के लिए बनाए गए 100 मकानों का निष्पक्ष वितरण करने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह और अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा को सम्मानित किया।


देहरादून में शहरी विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को क्रियान्वित करने को लेकर आयोजित संगोष्ठी के दौरान उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा को सम्मानित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सीमित संसाधनों के बावजूद तथा गरीबों के लिए बनाए गए सौ मकानों के वितरण में आ रही दिक्कतों के बावजूद लाटरी पद्धति अपनाकर निष्पक्ष तरीके से मकान वितरण किया, उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए उक्त पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने चेयरमैन लाल चंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
फोटो परिचय- देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लालकुआं के चेयरमैन लालचंद सिंह को सम्मानित करते हुए

To Top