रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर चौकी की बैरक में पुलिस कर्मी बाहरी लोगो को बुलाकर शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए। पुलिस चौकी पहुंचे संभ्रांत नागरिको से वहा तैनात पुलिस कर्मी उलझ गए, साथ ही उनके साथ धक्का मुक्की भी की। घटना की शिकाययत मिलने पर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने कडा एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी संदीप शर्मा सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
एसएसपी ने बताया कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामील की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था। जबकि चौकी इंचार्ज तीन दिन से रुद्रपुर में चल रही ट्रेनिंग में था, और ट्रेनिंग के बाद वापस चौकी जाने के बजाय रुद्रपुर में रुक रहा था। इसके लिए उसने सीओ, एएसपी और एसएसपी से अनुमति नहीं ली थी।एसएसपी के अनुसार एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष के व्यक्ति को कांस्टेबल अनिल और सचिन चौकी ले कर आए थे। जब संभ्रांत लोग चौकी आए तो उनके साथ सचिन ने बदसलूकी की थी। सुभाष ने उसका साथ दिया। अनिल ने मौके पर बीच बचाव नहीं किया।
एसएसपी का कहना है कि अगर पब्लिक के लोग पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हैं तो एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी।