उत्तराखण्ड

जीएसटी अधिकारियों पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप…. व्यापार मंडल ने दिया यह अल्टीमेटम

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के पदाधिकारियों एवं नगर के व्यापारियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जीएसटी के सर्वे के नाम पर किए जा रहे व्यापारियों के उत्पीड़न को बंद करने की जोरदार मांग की है।


तहसीलदार सचिन कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश लोहनी के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर किए जा रहे सर्वेक्षण के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जो कि किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म के खिलाफ विभाग नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें, क्योंकि ऐसे फर्मों के बारे में विभाग के पास पूरी जानकारी रहती है, बेवजह आम व्यापारियों को टैक्स संग्रह बढ़ाने की आड़ में परेशान करना ठीक नहीं है। उन्होंने तत्काल ऐसे सर्वे को बंद करने का मुख्यमंत्री से आह्वान किया। साथ ही कहा कि यदि उनके ज्ञापन देने के पश्चात भी इस पर अमल नहीं हुआ तो व्यापारी संगठन आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेगा। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, भुवन पांडे, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, उप सचिव विनोद पांडे, रवि अनेजा, किशन भट्ट और महिला उपाध्यक्ष मीना रावत सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो परिचय- जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते व्यापारी नेता

To Top