उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पहुंचे अंकिता भंडारी के घर, पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस….. फूट फूट कर रो रहे माता-पिता ने रखी यह मांग…….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी ज़िले के डोभ श्रीकोट गांव में अंकिता भंडारी के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम धामी ने अंकिता के माता-पिता को आश्वासन दिया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। और फास्ट ट्रैक कोर्ट में उनपर मुकदमा चलाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के समक्ष पीड़िता अंकिता के माता-पिता फूट-फूटकर रो पड़े, जिस पर उनके परिजनों ने बमुश्किल उन्हें शांत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि हर हाल में आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है, तथा किसी भी परेशानी में उनकी मदद करने को सदैव तत्पर है, अंकिता के माता पिता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार भी लगाई।

To Top