उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की खनन संपदा का अप्राकृतिक ढंग से दोहन करने पर मुख्यमंत्री को राज्य की जनता नहीं करेगी माफ – हरीश रावत….. पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह लालकुआं क्षेत्र की जनता के दिलों में हैं, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने विकास के नाम पर केवल उत्तराखंड के गाड़-गधेरे, नदी-नालों को खोदकर अप्राकृतिक दोहन किया है, जिन्हें इस राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता, लालकुआं, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, तीनपानी, मंडी हल्द्वानी, गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र की तमाम विकास योजनाओं का खाका कांग्रेस के समय ही खींचा गया है, तथा वह यहां की समस्याओं से पिछले 20 वर्षों से ही परिचित हैं, जिनका जल्द समाधान कर लालकुआं विधानसभा को राज्य का सबसे विकसित एवं मॉडल विधानसभा बनाया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि हरीश रावत चिर परिचित नाम है, और लालकुआं के लोगों का सौभाग्य है कि यहां से हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि रावत के नामांकन में उमड़े जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है कि आने वाले चुनाव में हरीश रावत भारी मतों से विजई होंगे। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र की जनता भावी मुख्यमंत्री के साथ साथ विकास पुरुष को वोट देने जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह सीट हरीश रावत की सीट बनेगी इस क्षेत्र में अगले 50 वर्षों तक के विकास कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि क्षेत्र में ठप विकास कार्यों को पुनः शुरू कराने के लिए हरीश रावत का विजई होना आवश्यक है, उन्होंने क्षेत्र की जनता से विकास के नाम पर हरीश रावत को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, बीना जोशी, प्रयाग भट्ट, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, सरदार गुरदीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, रविशंकर तिवारी, जीवन कबडवाल, उमेश कबडवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

To Top