उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़- हल्द्वानी के बीच हाईवे में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान…….. इस विभाग को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश…….

लालकुआं। जब से रामपुर काठगोदाम फोरलेन का निर्माण हुआ है, तब से आए दिन कोई ना कोई बड़ी सड़क दुर्घटना से क्षेत्र के लोगों की अकाल मौत होने लगी है, राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्दूचौड़ से लेकर हल्द्वानी के बीच स्थित बेतरतीब कट में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मामले को मुख्यमंत्री के अपर सचिव ने संज्ञान में लेते हुए एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
हल्दूचौड़ से गोरापड़ाव और तीनपानी होते हुए हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में बने मानक विरुद्ध कट के चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए शिकायत पत्र पर उनके अपर निजी सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशालय एवं संबंधित एनएचआईडीसीएल/एनएचएआई अधिकारियों को तत्काल जनहित में कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने शिकायत की है कि हाईवे की निर्माण एजेंसी ने हल्दूचौड़ से गोरा पढ़ाओ तथा तीन पानी से काठगोदाम तक जगह-जगह गैर-मानक कट बनाए गए हैं, इन कटों में सड़क चौड़ाई, सर्विस रोड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर और संकेत बोर्ड सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
दरअसल, 17 जुलाई को एक परिवार के स्कूटी से कट पार करते समय भारत पेट्रोलियम के सिलेंडरों से लदे वाहन की चपेट में आने से युवक कन्नू सिंह सम्मल की मौत हुई, और उनकी पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे दो दिन पूर्व ही हल्दूचौड़ के व्यापारी दीपक जोशी की तेज रफ्तार वाहन टक्कर में मृत्यु हुई थी। इसके अलावा गत दिवस गौलापार बाईपास में लखनऊ के एक परिवार की कार डंपर से टकरा गई, जिसमें परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

To Top