उत्तराखण्ड

लालकुआं के समीप अचानक दौड़कर सड़क पर आ गया बालक कार की चपेट में आकर हुआ घायल…………………….. पीएचसी लालकुआं में भर्ती……………………..

लालकुआं। यहां किच्छा और लालकुआं के बीच तेजी से सड़क में दौड़कर आ गया 5 वर्षीय बालक किच्छा की ओर से आ रही कार की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे कर सवार युवक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाए, जहां चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है, डॉ लव पांडे के अनुसार बच्चे के सिर एवं पांव में चोट है, जिसका उनके द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे किच्छा की ओर से बिंदुखत्ता निवासी युवक कार द्वारा आ रहे थे, तभी शांतिपुरी गेट के समीप वही निवास करने वाले बनवारी लाल का बेटा अवी उम्र 5 वर्ष शांतिपुरी गेट के समीप हाईवे के किनारे से अचानक दौड़कर सड़क पार कर रहा था कि किच्छा की ओर से आ रही कार की वह चपेट में आकर जख्मी हो गया, जिसे उसी कार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

To Top