लालकुआं। सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में यहां स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की तीन छात्राओं ने पूरे जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें मंजिला गंगवार ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि ऐशना अग्रवाल 96 प्रतिशत और सृष्टि गोयल ने 95. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए राज्य में लालकुआं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इंद्रजीत गंगवार की पुत्री मंजिल गंगवार फिलहाल अपने नाना महेश चंद्र गंगवार के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी स्थित घर में रहती है। मंजिल की माता उत्तर प्रदेश में शिक्षिका है जबकि पिता काश्तकार है, जोकि हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत की छात्रा है ने हाई स्कूल की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में लालकुआं क्षेत्र का नाम रोशन किया है, मंजिल को हिंदी में 100, विज्ञान 100, गणित क100, एसएसटी 99 और अंग्रेजी में 94 अंक प्राप्त हुए हैं। मंजिल भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहती है।
लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी कपड़ा व्यवसाई मोहन अग्रवाल की पुत्री ऐशना अग्रवाल जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा है, जिसके 96 प्रतिशत अंक आए हैं, वह भविष्य में लॉयर बनना चाहती है। साथ ही वार्ड नंबर 3 निवासी व्यवसाई पिंटू गोयल की पुत्री सृष्टि गोयल को 95. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, सृष्टि भविष्य में लॉयर बनना चाहती है।
मेधावी बच्चों की इस कामयाबी पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, सरदार गुरदीप सिंह कांग्रेस नेत्री बीना जोशी, मीना रावत , सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भाजपा नेत्री तारा पांडे सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उक्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फाइल फोटो :-
मंजिल गंगवार
ऐशना अग्रवाल
सृष्टि गोयल
सीबीएसई 10वीं टॉपर नैनीताल जिला
99.2% – आकाश राजपूत, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल
99% – धनिष्ठा कांडपाल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल हल्द्वानी
99% – हार्दिक पंत, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल हल्द्वानी
98.8% – छवि मासीवाल, ऑरम द ग्लोबल स्कूल हल्द्वानी
– काव्या पडियार, बिड़ला स्कूल हल्द्वानी
98.6% – गरिमेश मुडेला, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
– मंजिल, जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल हल्दूचौड़ हल्द्वानी
– शाश्वत राय, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल
– सौम्या गोस्वामी, ऑडर्न
98.4% – अन्वेषा जोशी, सेंट थैरेसा स्कूल हल्द्वानी
– सिमोन सिंह, सेंट लॉरेंस स्कूल हल्द्वानी