उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की इस प्रतिष्ठित दुकान से खरीदी चॉकलेट……….. खोली तो आ रही थी दुर्गंध…….. एक्सपायरी डेट में किया था यह घालमेल……….. की इस विभाग में शिकायत……………

हल्द्वानी। हल्द्वानी स्थित एक दुकान में चॉकलेट के सेलीब्रेशन पैक की एक्सपायरी डेट में छेड़छाड़ कर ग्राहक को थमा दी गई।

ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है। रविवार क राजपुरा निवासी सिया देवी ने पास की दुकान से चॉकलेट का सेलीब्रेशन पैक खरीदा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वासियों को अब मिलेगी सस्ती और टिकाऊ यातायात सुविधा……. मुख्यमंत्री कल सुबह करेंगे शुभारंभ…….

सेलीब्रेशन पैक घर ले जाकर बच्चों को दिया। बच्चों ने जब चॉकलेट खाई तो उसमें दुर्गंध आ रही थी। बच्चों की शिकायत पर पिता ने सेलीब्रेशन पैक के डब्बे को चेक किया।

इसमें चॉकलेट बनने की तिथि 29 सितंबर 2023 और एक्सपायरी डेट 31 मई 2024 दर्ज थी। अंदर चॉकलेट में एमएफजी डेट सितंबर 2022 और एक्सपायरी डेट मई 2023 थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के 75 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में 277 करोड़ 84 लाख रुपए का हुआ बजट पारित......देखें वीडियों........ 

जब डब्बे की पड़ताल की तो पाया कि सेलीब्रेशन पैक में पेन से एक्सपायरी और एमएफजी डेट बदली गई थी। दुकान स्वामी बदलाव करते समय यह भूल गया कि अभी 29 सितंबर 2023 आया नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जनपद की रामनगर कोतवाली में की प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति.......

सिया देवी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कैलाश टम्टा को फोन पर शिकायत की। साथ ही 3 दुकानदार को भी अवगत कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा वै ने बताया कि सोमवार को इसकी जांच की जाएगी।

Ad Ad Ad
To Top