उत्तराखण्ड

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में की गयी छापेमारी के दौरान गड़बड़ी वाले संस्थानों के खिलाफ आयोग द्वारा कार्रवाई की शुरू…….

लालकुआं। खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने गत दिवस गौलापार, बरेली रोड और लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न 6 स्कूल कॉलेजों और 4 आंगनबाड़ी केंद्रों में छापेमारी के दौरान दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व अन्य महिलाओं को मिलने वाली खाद्य सामग्री रजिस्टर मेन्टेन नहीं करना पाया था। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की और सख्त हिदायत देते हुए रजिस्टर व खाद्य सामग्री की सुरक्षा व रखरखाव हेतु कड़े निर्देश दिये। इसके अलावा श्री रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ का औचक निरीक्षण किया तो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को मुहैया कराये जाने वाले मिड डे मील योजना का रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया, जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए श्री रावत ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, मिड डे मील प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए थे। आज देहरादून पहुंचकर खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रकरणों में अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल विस्तृत जांच करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….


बैठक

To Top