उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार के ठीक 1 महीने बाद काफी माथापच्ची करने के उपरांत कांग्रेस हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने आज नेता विपक्ष की जिमेदारी कुछ ही समय पूर्व भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए यशपाल आर्य को दी गई है। जबकि उप नेता की कुर्सी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन कापड़ी को इनाम के तौर पर दी गई है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष पद पर करन मेहरा के सिर ताज पहनाया है।
इस पूरे मनोनयन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ग्रुप की अनदेखी होने की बातें खुलकर सामने आ रही है, कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कहने लगे हैं कि हाईकमान ने हरीश रावत को इस बार भी नकार दिया।