लालकुआं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई को लेकर किए जा रहे जबरदस्त प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों को दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया।
नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली रैली के पर्यवेक्षक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रयाग दत्त भट्ट ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को इस कदर महंगाई की मार में धकेल दिया है कि आम आदमी दैनिक उपयोग के सामान को खरीदने में भी स्वयं को असहज महसूस कर रहा है, दुग्ध पदार्थों व अन्य खाद्य सामग्री में जीएसटी लागू कर इस महंगाई और तेज गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने आग में घी का काम किया है। उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विशाल रैली महंगाई के विरोध में आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भी भारी संख्या में दिल्ली पहुंच कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस मौके पर मौजूद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता 4 सितंबर को दिल्ली पहुंच कर रैली में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता नरेंद्र बोरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, गुरुदयाल सिंह मेहरा, सभासद हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, बिंदुखत्ता लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, पुष्कर सिंह दानू, बरेली रोड ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश दुम्का, दया किशन बमेठा, उमेश कबडवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी, खीमानन्द दुम्का, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नेत्री बीना जोशी, मीना रावत, डॉ बालम सिंह बिष्ट, एनके कपिल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते पर्यवेक्षक प्रयाग दत्त भट्ट
चार सितंबर को महंगाई के विरोध में दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की रैली में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से इतने कार्यकर्ता कल जाएंगे…. दिल्ली पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on