गौला संघर्ष समिति के सदस्य एवं वाहन स्वामियों ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से उनके आवास पर मुलाकात की। वाहन स्वामियों ने अपनी समस्याओं से विधायक डॉ मोहन बिष्ट को अवगत कराया कि कृष्णस्वामी उन्हें 2 रुपए कम भाड़ा दे रहे हैं। विधायक ने बालाजी स्टोन क्रेशर के स्वामी से फोन पर वार्ता की। लेकिन पुनः दोबारा जब वार्ता का प्रयास किया तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके चलते पुनः वार्ता नहीं हो पाई, दोपहर को विधायक डॉ मोहन बिष्ट धरना स्थल पर पहुंचे। जहां से उन्होंने उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। जिसमें उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा कि वह तत्काल स्टोन क्रेशर स्वामी से बात करके खनन व्यवसायियों और क्रेशर मालिकों के खिलाफ चल रहे गतिरोध को समाप्त कराएं। इधर स्टोन क्रेशर के सामने तीसरे दिन भी खनन व्यवसायियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना स्थल पर प्रधान रमेश चंद जोशी, प्रधान शंकर जोशी, प्रधान विपिन जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, कीर्ति पाठक, हेम चंद्र दुर्गापाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान चंद शेखर पंत, प्रवीण दानू, बलवंत मेहरा, जगदीश बचखेती, जीवन बोरा, अंकुर बिष्ट, गुड्डू वीर खानी, महिपाल भौर्योल, हेम दुम्का, बृजेश कबड़वाल, चंदन बिष्ट, मदन मोहन पंत, नंदा बल्लभ पांडे, हरीश बमेटा, भास्कर भट्ट, केवल पांडे सहित तमाम मोहन स्वामी मौजूद थे।
स्टोन क्रेशर के खिलाफ धरने में बैठे खनन व्यवसायियों की क्षेत्रीय विधायक से हुई वार्ता कुछ इस प्रकार रही….
By
Posted on