उत्तराखण्ड

रिजॉर्ट से लापता अंकिता भंडारी का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम, मुख्यमंत्री ने की एसआईटी जांच की घोषणा…… अब यह होगी कार्रवाई….. पढ़ें खबर

देहरादून। ऋषिकेश रिजॉर्ट से लापता अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद किया गया। मृतका अंकिता के भाई और पिता ने शव की शिनाख्त की। वहीं अब मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि, आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि, आज शनिवार सुबह 7 बजे करीब एसडीआरएफ टीम ने चीला नहर से अंकिता का शव बरामद किया। जहां मृतक अंकिता के भाई और पिता ने शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विदित रहे कि मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अंकिता के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल की थी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आज उक्त शव बरामद हो गया है।

To Top