उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर पंचायत के सभासदों एवं व्यापारी नेता ने शुरू किया बेमियादी धरना…….. देखें वीडियो……..

लालकुआं। लालकुआं नगर में पिछले 1 वर्ष से हो रही भारी समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर नगर पंचायत के सभासदों द्वारा आंदोलन का सहारा लिया है , जिसकी अगवाई नगर पंचायत के दो सभासदों द्वारा की जा रही है। में उत्तराखंड जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य धीमी एवं लापरवाही से किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत लालकुआं के दो सभासदों एवं व्यापारी नेता ने अपने समर्थकों के साथ जल संस्थान कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।
नगर पंचायत लालकुआं के सभासद भुवन पांडे के नेतृत्व में शनिवार की प्रातः 11 बजे से जल संस्थान के लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उत्तराखंड जल निगम द्वारा पिछले एक वर्ष से अमृत योजना के तहत लालकुआं नगर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, उनके द्वारा लंबे समय से शहर की सारी सड़क खोद दी गई है, परंतु उनमें पाइपलाइन बिछा कर उन्हें बंद करने की जहमत नहीं उठाई गई है, जिसके चलते आए दिन दो पहिया वाहन चालक उक्त गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, साथ ही शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर डाल दिए गए हैं, जहां आवारा पशु भी गिर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया की गत दिवस जल निगम के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर एक में जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की, जिसमें जल संस्थान की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई, तब से उक्त पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पाइप लाइन की मरम्मत के काम को लेकर जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी आपस में लड़ाई कर रहे हैं, जबकि शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि जगह-जगह खोदे गए गड्ढ़ो को तत्काल बंद करने की कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। धरना प्रदर्शन में सभासद योगेश उपाध्याय, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, समाजसेवी विक्की रजवार, मनोज दिवाकर, सईद सिद्दीकी और विशाल कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां धरने में पहुंचे नगर कांग्रेस के अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा कि यदि जल निगम द्वारा तत्काल उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी भी उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

To Top