राष्ट्रीय

लालकुआं की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, अपने बैच को टॉप कर हासिल किया गोल्ड मेडल……….

लालकुआं। उत्तराखंड की बेटियां भारतीय सेना में परचम लहरा रही है, यहां हल्दूचौड़ के ग्राम दुमकाबंगर उमापति निवासी पूर्व सैनिक गोपाल दत्त दुम्का एवं सावित्री दुम्का की होनहार बेटी साक्षी दुम्का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। साक्षी की पहली पोस्टिंग आर्मी हॉस्पिटल आरआर दिल्ली में होगी।


वर्तमान में देहरादून रहकर बच्चों को पढ़ा रहे हल्दूचौड़ के ग्राम दुमकाबंगर उमापति निवासी पूर्व सैनिक गोपाल दत्त दुम्का व उनकी धर्मपत्नी सावित्री ने अपने दोनों बच्चों को कामयाबी दिलाने के लिए जी जान लगा दी, बेटी साक्षी जहां आज कलकत्ता में आयोजित सेना के कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट बनी, वही उनका बेटा सचिन दुम्का की कुछ दिन पूर्व ही भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्ति हुई है, वर्तमान में ट्रेनिंग के लिए उन्हें आगरा मंडल मिला है। साक्षी के पिता भारतीय सेना में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे चुके हैं, साक्षी ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार व पूर्वजों को दिया है। अपनी पूरी पढ़ाई विभिन्न आर्मी स्कूलों में करने के बाद साक्षी ने अपनी ट्रेनिंग कमांड हॉस्पिटल कोलकाता से पूरी की, तथा साक्षी ने अपने बैच को टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया है, उनकी पहली पोस्टिंग आर्मी हॉस्पिटल आरआर दिल्ली में होगी। साक्षी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे, मोटाहल्दू व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे, ग्राम प्रधान रोहित बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, लालकुआं चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमेश कबडवाल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, हेमवती नंदन दुर्गापाल समेत तमाम गणमान्य लोगों ने साक्षी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फाइल फोटो- साक्षी दुम्का,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

फोटो परिचय- लेफ्टिनेंट साक्षी दुम्का के साथ माता पिता

To Top