उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में संदिग्धावस्था में चिकित्सक की मौत से मचा हड़कंप…… पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी में एक डॉक्टर अपने घर मे संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। बनभूलपुरा थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत इंदिरानगर मलिक का बगीचा निवासी डॉक्टर अंसार नामक 45 वर्षीय व्यक्ति अपने घर मे संदिग्ध अवस्था में दिखे, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। डॉक्टर की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण पता लगेगा। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को सुबह से समय डॉ० अंसार के क्लिनिक का कंपाउंडर उन्हें उनके घर पर उठाने के लिए गया था, लेकिन डॉ० अंसार नही उठे। जिसके बाद कंपाउंडर दोपहर के समय उनके घर गया, जहां वह अपने घर मे संदिग्ध अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

To Top