उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों और स्टोन क्रेशर संचालकों के बीच हुई वार्ता में यह हुआ निर्णय…………. अब आगे को लड़ी जाएगी इनसे लड़ाई………

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले भारी संख्या में खनन व्यवसायियों ने प्रातः11 बजे से शाम 4 बजे तक कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के स्टोन क्रेशर श्रीराम स्टोन क्रेशर मैं जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। भारी संख्या में मौजूद खनन व्यवसायियों ने स्टोन क्रेशर में धरने के दौरान चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वाहन स्वामी स्टोन क्रेशरो के सभी पदाधिकारियों के स्टोन क्रेशरो में जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
इस दौरान समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि गौला और नंधौर नदी की गाड़ियों से स्टोन क्रेशर माल नहीं ले रहा है। जबकि उधम सिंह नगर से ओवरलोड खनन सामग्री आकर क्रेशरों में उतर रही है।
आज धरना देने वालों में रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, जीवन बोरा, इंदर सिंह नयाल, दिगंबर रावत, मोहन जोशी, धर्मेंद्र ,नंदा बल्लभ नैनवाल, ललित जोशी, रमेश कांडपाल, नरेंद्र कार्की, सावन पथनी, भास्करानंद भट्ट, रमेश चंद्र शास्त्री, विनोद पांडे, रेवाधर जोशी, नफीस अहमद, रईस खान, नईम भाई, राहुल बिष्ट, कैप्टन इंद्र सिंह, कविराज धामी, नवीन पाठक, हरीश नाथ, दीपक नाथ, इस्लामुद्दीन, परवेज खान, नासिर, साजिद हुसैन, गुड्डू पांडे, पंकज पांडे, मोहनचंद जोशी, संतोष अग्रवाल, गिरीश लाल, पुरन पाठक, सुदर्शन सिंह राणा, संजय सिंह राणा, अमित भट्ट, परवेज खान, सुरजीत सिंह, वसंत जोशी, पूरन पांडे, बलराम निताई दास, मोहम्मद शादाब, लवली, राजू मिश्रा, हरीश सिंह, ललित जोशी, महेश गोस्वामी, राज कोहली, रईस खान, प्रेमपाल, मोहन सुनाल, राजेश जोशी, हिमांशु नेगी, मोहन भट्ट आदि मौजूद थे।
शाम 4 बजे स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील तलवाड़, खीमानंद सनवाल, बसंत जोशी और महेश शर्मा प्रदर्शनकारी खनन व्यवसायियों के समक्ष पहुंचे, जहां उनकी खनन व्यवसायियों से लंबी वार्ता हुई, इस दौरान क्रेशर संचालकों ने कहा कि वर्तमान में 3 रुपए को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जैसे ही स्थिति क्लियर होगी, उसके बाद स्टोन क्रेशर एसोसिएशन 2 दिन का समय लेकर रेट निर्धारित कर देगी, क्रेशर संचालक आंदोलनरत खनन व्यवसायियों को समझाने में सफल रहे, इस बात पर खनन व्यवसाई राजी हो गए, और उन्होंने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के स्टोन परिसर में धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इधर स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि 3 रुपए को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद वह खनन व्यवसायियों के साथ में बैठकर रेट का मसला सुलझा लेंगे।
इधर गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी का कहना है कि मामले में वन विकास निगम की भूमिका ठीक नहीं लग रही है, इसलिए समस्त खनन व्यवसाई आज वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय का घेराव करते हुए वहां जबरदस्त धरना प्रदर्शन करेंगे।

To Top