लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने हल्दूचौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाकर अप्रैल माह के अंत तक हर हाल में चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द करने को कहा, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत सहित तमाम अधिकारियों के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में क्षेत्रीय विधायक द्वारा जो गुणवत्ता विहीन दीवार को तोड़कर दूसरी दीवार बनाने एवं चिकित्सालय के भीतर रंगाई पुताई ठीक प्रकार कराने के निर्देश दिए थे उस पर कार्य पूर्ण हो चुका है, संस्थान ने उक्त दीवार के स्थान पर मजबूत दीवार तैयार कर दी है, तथा चिकित्सालय की रंगाई पुताई गुणवत्ता युक्त कराई जा रही है, उन्होंने बताया कि जैसे ही कार्य पूर्ण होगा वह चिकित्सालय को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर देंगे। इस मौके पर विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि गुणवत्ता के मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ केन्द्र मोटाहल्दू प्रभारी हरिश चन्द्र पाण्डे व ग्राम प्रधान संजय सिंह राणा,रोहित बिष्ट, व दिनेश राणा, विक्रम पोखरिया, मनोज फर्त्याल, सोनू पाण्डे, कमल सिंह रौतेला, सुनील तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने मई पहले सप्ताह तक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को प्रारम्भ करने के दिए निर्देस।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ को जल्द शुरू कराने को लेकर सीएमओ और डिप्टी सीएमओ के साथ विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बैठक कर लिया यह निर्णय…..
By
Posted on