उत्तराखण्ड

पूर्व सैनिक संगठन के शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट कर बिंदुखत्ता क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर किया यह महत्वपूर्ण काम…..

लालकुआं। पूर्व सैनिक संगठन का शिष्टमंडल देहरादून जाकर शहीद स्मारक स्थल में सैनिक जन मिलन केंद्र का निर्माण अभिलंब शुरू करने की मांग को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मिला और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व सैनिक संगठन के शिष्टमंडल ने देहरादून जाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सैनिक जन मिलन केंद्र बनाने की घोषणा की थी, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने अभिलंब शहीद स्मारक स्थल पर सैनिक जन मिलन केंद्र बनाने एवं बिंदुखत्ता में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह अभिलंब संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर बिंदुखत्ता में सैनिक जन मिलन केंद्र निर्माण की कार्रवाई शुरू करवा देंगे। इस संबंध में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भी सौंपा। शिष्टमंडल में पूर्व सैनिक ऑनरी कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, हलदार प्रकाश मिश्रा, ऑनरी कैप्टन इंदर सिंह पनेरी, ऑनरी कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, सूबेदार रंजीत सिंह मौजूद रहे।
फोटो परिचय- देहरादून जाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट करते पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी

To Top