राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के तमाम सांसद सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है उन्हें बस में बिठा कर प्रदर्शन स्थल से ले जाया गया है।
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें दिल्ली के विजय चौक से हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि आज ईडी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दूसरे राउंड की पूछताछ कर रही है, जिस वजह से कांग्रेस (Congress) के नेता सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस सांसदों ने ED की पूछताछ के विरोध में संसद परिसर से विजय चौक की ओर मार्च निकाला था। इस मार्च में पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हुए थे। इसी दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मार्च कर रहे कांग्रेस सांसदों को भी हिरासत में लिया।
इस तानाशाही का अंत सत्य ही करेगा: राहुल
हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए जाने पर भी हमें चुप नहीं करा पाओगे। इस तानाशाही का अंत सत्य ही करेगा। इससे पहले दिल्ली के विजय चौक पर हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यहां सभी कांग्रेस सांसद आए हैं। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर बात की। पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही है। संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां वे हमें गिरफ्तार कर रहे हैं।
सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है ईडी
ईडी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मंगलवार को भी पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में की जा रही है। आज सोनिया से दूसरे राउंड की पूछताछ है, इसी वजह से कांग्रेस (Congress) संसद के भीतर और बाहर विरोध कर रही है। इसको लेकर पार्टी मुख्यालय में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिवों, पार्टी के प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक हुई थी, जिसमें विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई थी।
सोनिया ने ED के 28 सवालों के दिए थे जवाब
ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारी दी थी। इससे पहले ईडी ने सोनिया को सोमवार को तलब किया था, लेकिन बाद में ये तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गई।
बता दें कि सोनिया से 21 जुलाई को दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, जहां उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे। गौरतलब है कि ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।