उत्तराखण्ड

लालकुआं के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन……. . …….. परिवार में मचा कोहराम……………..

लालकुआं। नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी सुंदर पाल खुराना का हृदयघात से निधन हो गया, उनके निधन से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मुख्य बाजार निवासी 55 वर्षीय समाजसेवी एवं प्रमुख व्यवसायी सुंदर पाल खुराना अपने मित्रों के साथ वृंदावन दर्शन करने के बाद वापस बीती रात रेलगाड़ी द्वारा लालकुआं आ रहे थे, तभी कासगंज स्टेशन के समीप उनकी तबीयत बिगड़ी जहां चिकित्सक बुलाया गया और उन्हें दवा भी दी, उसके बाद कुछ आराम के पश्चात वह सुबह वह जैसे ही लालकुआं पहुंचे तो उनकी पुनः तबीयत बिगड़ने से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उक्त घटना से उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया, और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, तथा क्षेत्र के भारी संख्या में लोग उनके आवास में एकत्र हो गए। शाम 4 बजे उनकी शव यात्रा निकाली जाएगी, तथा नगर के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुंदर पाल खुराना के निधन से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, लाल चंद्र सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, हेमंत नरूला, भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, अनूप भाटिया, कमलेश यादव, प्रेमनाथ पंडित, रवि शंकर तिवारी, रामसागर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

To Top