हरिद्वार। आकस्मिक मृत्यु के बाद शव को रखने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए स्थान में शव की दुर्गति होने पर गंभीर मामला सामने आया है। यहां हरिद्वार के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को चूहों द्वारा कथित तौर पर कुतरे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों का दावा है कि अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखे जाने के बावजूद शव की आंख, नाक और कान को चूहों ने कुतर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों के अनुसार, हरिद्वार निवासी
धर्मशाला के प्रबंधक लखन कुमार (36) की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। समय से पोस्टमार्टम न होने पर उनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह शव गृह पहुंचने पर उन्होंने पाया कि शव की आंख, नाक, कान, नाभि और सिर पर गहरे घाव हैं। कुमार के एक परिजन ने आरोप लगाया कि जिस डीप फ्रीजर में शव को रखा गया, उसमें एक बड़ा छेद है और इसी के जरिये चूहे अंदर घुसे तथा शव को
कुतरा। उन्होंने दावा किया कि शव गृह के अधिकांश फ्रीजर बदहाल स्थिति में हैं। परिजनों ने इस घटना को लेकर अस्पताल में हंगामा किया।
वहीं, इस घटना के संबंध में अस्पताल के सहायक अधीक्षक रणवीर कुमार ने कहा कि शव गृह में दो-तीन डीप फ्रीजर के गेट खराब हैं और इसकी मरम्मत का जिम्मा संभाल रही एजेंसी की लापरवाही के कारण यह दुर्भायपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि एजेंसी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।





